गुरु नानकु नानकु हरि सोई।।
मेरे साहिब पाँचवे गुरु नानक, मेरे सरताज सच्चे पातशाह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सर्जना की। इसमें आधे से ज्यादा बाणी गुरु अरजुन पातशाह की उच्चरित है।
अपनी अमृतबाणी में जिस तरह उन्होंने गुरु नानक पातशाह के परम सत्य को, परम श्रेष्ठता को, परम विशेषता को और परम भगवत्ता को प्रकट और प्रकाशित किया है तो,
पोथी परमेसर का थानु।।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब सच्चे पातशाह के प्रति भी वही प्रकाश व्यक्त किया है। गुरु नानक पातशाह के उस परम सत्य को पूरी श्रद्धा से स्पष्ट किया है।
पाँचवें गुरु साहिब अपने नित्य नेम को बताते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब में श्री गुरु नानक देव जी निरंकार को, निरंकार के रूप में किस तरह प्रकट करते हैं-
गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंदु॥ गुरु मेरा पारब्रहमु गुरु भगवंतु ॥गुरु मेरा देउ अलख अभेउ॥ सरब पूज चरन गुर सेउ ॥१॥गुर बिनु अवरु नाही मै थाउ॥ अनदिनु जपउ गुरू गुर नाउ ॥१॥ रहाउ ॥गुरु मेरा गिआनु गुरु रिदै धिआनु ॥ गुरु गोपालु पुरखु भगवानु ॥गुर की सरणि रहउ कर जोरि ॥ गुरू बिना मै नाही होरु ॥२॥गुरु बोहिथु तारे भव पारि ॥ गुर सेवा जम ते छुटकारि ॥
अंधकार महि गुर मंत्रु उजारा ॥ गुर कै संगि सगल निसतारा ॥३॥
गुरु पूरा पाईऐ वडभागी ॥ गुर की सेवा दूखु न लागी ॥गुर का सबदु न मेटै कोइ ॥ गुरु नानकु नानकु हरि सोइ ॥४॥
श्री गुरु ग्रंथ साहिब अंग 864
- गुरु ही मेरी आराध्ना और गुरु ही मेरा इष्ट है।
- गुरु ही मेरा परमेश्वर और गुरु ही मेरा सर्वश्रेष्ठ स्वामी है।
- मेरा गुरु अदृश्य और अगम है।
- सभी मेरे गुरु के श्रीचरणों की पूजा करते हैं।
- गुरु के बिना मेरा और कोई सहारा नहीं है।
- मैं रात-दिन अपने गुरु के नाम का जाप करता हूँ।
- गुरु ही मेरा दिव्य ज्ञान है और मैं मन ही मन अपने गुरु का ही ध्यान करता हूँ।
- गुरु ही मेरा मालिक है, वही परम आत्मा है।
- विनम्रता पूर्वक हाथ जोड़ कर मैं अपने गुरु के संरक्षण में निवास करता हूँ।
- गुरु के बिना मेरा कोई नहीं है। गुरु ही मुझे भवसागर से पार उतारने वाले जहाज़ है।
- गुरु की सेवा करने से यम से छुटकारा मिल जाता है। गुरु का नाम ही मन में प्रकाश कर सारे अंधेरों को दूर कर देता है। गुरु की पवित्र संगति से ही सब का उद्धार हो सकता है।
- अच्छे भाग्य से ही गुरु की सेवा मिलती है।
- गुरु की सेवा करने से दुःखों का निवारण हो जाता है। गुरु का वचन सदा अटल है।
गुरु नानक ही मेरे गुरु हैं और स्वयं गुरु नानक ही पारब्रह्म परमेश्वर हैं।
साहिब फरमाते हैं कि-
मैं गुरु नानक निरंकार की पूजा करता हूँ। गुरु नानक ही मेरे गोबिन्द हैं, पारब्रह्म हैं, भगवान हैं और गुरु की शरणागति बिना कोई स्थान नहीं है। मैं गुरु नानक पातशाह के चरण कमलों को पूजता हूँ, दिन-रात, आठों पहर, श्वास-श्वास में मैं गुरु नानक पातशाह का नाम जपता हूँ, हर समय अपने हृदय में गुरु नानक निरंकार का ध्यान है, गुरु नानक ही मेरा भगवान है। हर समय हाथ जोड़कर मैं गुरु नानक पातशाह की शरण में, उनके चरण कमलों में शरणागत रहता हूँ। मेरा गुरु कौन है?
गुरु नानक मेरा ‘गुरु’ है,
गुरु नानकु नानकु हरि सोई।।
गुरु नानक ही स्वयं अकाल पुरुष हरि, पारब्रह्म और परमेश्वर हैं।
साध् संगत जी! कोई शंका नहीं छोड़ी, कोई संशय नहीं छोड़ा। जिस तरह मेरे साहिब ने सारे संशय निवृत कर दिए हैं।
पाँचवें गुरु नानक श्री अरजुन देव जी बता रहे हैं कि वे गुरु नानक निरंकार को किस तरह पूजते हैं।
साध् संगत जी! हम ध्यान रखें कि सभी गुरु साहिबान ने गुरु नानक पातशाह की सेवा में, निरंकार दृष्टि में और निरंकार भावना में लीन होकर सिक्खी रस का आस्वादन किया है। गुरु नानक की गददी पर विराजमान होने के बाद उसी निरंकार भावना तथा निरंकार का सिक्खी रस, हमें अपनी अमृतबाणी में दृढ़ आस्था प्रदान कर रहे हैं।
गुरु नानक दाता बख्श लै। बाबा नानक बख्श लै॥
Comments
Post a Comment